स्विस बैंक अकाउंट्स में जमा है पाकिस्तनी जनरलों के अरबों डॉलर, पूर्व ISI चीफ का नाम भी खाताधारकों में शामिल
ABP News
18,000 से अधिक बैंक खातों की जानकारी लीक हुई है जिनमें 1400 पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani citizens) से जुड़े 600 खातों के बारे में जानकारी सामने आई है.
इस्लामाबाद: एक प्रमुख स्विस बैंक (Swiss bank) से डेटा लीक होने से 1400 पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani citizens) से जुड़े 600 खातों के बारे में जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स ने रविवार को यह जानकारी दी. स्विट्जरलैंड में पंजीकृत एक निवेश बैंकिंग फर्म क्रेडिट सुइस से लीक हुए आंकड़ों के अनुसार, खाताधारकों में पूर्व-आईएसआई (ISI) प्रमुख, जनरल अख्तर अब्दुर रहमान खान सहित कई प्रमुख राजनेता और जनरल शामिल हैं.
द न्यू यॉर्क टाइम्स (New York Times) में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि खान ने अफगानिस्तान में सोवियत संघ के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे मुजाहिदीन की मदद के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका (US) और अन्य देशों से अरबों डॉलर नकद और अन्य सहायता पहुंचाने में मदद की.