
स्विस बैंकों में काले धन पर क्या बोली सरकार?
BBC
वायदे के मुताबिक क्या नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार विदेशों में जमा भारत का सारा काला धन वापस ला पाई है?
जुलाई 2021 में लोकसभा में काले धन पर पूछे गए एक सवाल के जबाव में वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा है, "पिछले 10 वर्ष में स्विस बैंक में छिपाए गए काले धन का कोई आधिकारिक आँकड़ा नहीं है." अपने जवाब में पंकज चौधरी ने दावा किया कि सरकार ने विदेश से काले धन को वापस लाने के लिए अनेक प्रयास किए हैं. लेकिन वायदे के मुताबिक क्या नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार विदेशों में जमा भारत का सारा काला धन वापस ला पाई है? स्टोरीः विनीत खरे आवाज़ः प्रज्ञा सिंहMore Related News