![स्विट्जरलैंड ने भी रूस के खिलाफ EU के प्रतिबंधों को स्वीकारा, राष्ट्रपति ने कहा- यूक्रेन पर रूस का हमला अस्वीकार्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/dd5d779ce6812475a891e29217cfe2c9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
स्विट्जरलैंड ने भी रूस के खिलाफ EU के प्रतिबंधों को स्वीकारा, राष्ट्रपति ने कहा- यूक्रेन पर रूस का हमला अस्वीकार्य
ABP News
स्विट्जरलैंड की सरकार रूस की कार्रवाई की सीधी तौर पर निंदा करने से बचती रही है क्योंकि तटस्थ रहने तथा विरोधी देशों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाने का उसका इतिहास रहा है.
स्विट्जरलैंड (Switzerland) के राष्ट्रपति ने कहा है कि यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) का हमला अस्वीकार्य है और वह संपत्तियों को जब्त करने समेत, यूरोपीय संघ द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों को स्वीकार करेगा. इग्नाजियो कैसिस ने सोमवार को कहा कि अवैध रूप से धन जमा करने वाले अमीर रूसियों की संपत्ति जब्त की जाएगी. उन्होंने कहा कि रूस का हमला नैतिक और राजनीतिक आधार पर अस्वीकार्य है. राष्ट्रपति ने कहा, “संघीय परिषद ने यूरोपीय संघ द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को स्वीकार करने का निर्णय लिया है.”
गौरतलब है कि स्विट्जरलैंड की सरकार रूस की कार्रवाई की सीधी तौर पर निंदा करने से बचती रही है क्योंकि तटस्थ रहने तथा विरोधी देशों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाने का उसका इतिहास रहा है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने रूस पर एकतरफा और सामूहिक रूप से कई आर्थिक एवं राजनयिक प्रतिबंध लगाए हैं. अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस के दो सबसे बड़े बैंकों सबरबैंक और वीटीबी बैंक पर एकतरफा प्रतिबंध लगाए हैं. उन्होंने रूस के अहम कुलीन वर्गों पर यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं और उनकी संपत्तियां फ्रीज कर दी हैं. कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने भी ऐसा किया है.