
स्विच मोबिलिटी ने भारत में Ei V12 इलेक्ट्रिक बस रेंज लॉन्च की
NDTV India
स्विच मोबिलिटी की नई Ei V12 इलेक्ट्रिक बस रेंज दो वैरिएंट- लो फ्लोर और स्टैंडर्ड में पेश की गई है और यह प्रतिदिन 300 किमी की रेंज के साथ उपलब्ध है.
अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शाखा स्विच मोबिलिटी ने भारतीय बाजार के लिए अपनी Ei V 12 इलेक्ट्रिक बस रेंज लॉन्च की है. नई स्विच Ei V 12 दो वेरिएंट्स - लो फ्लोर और स्टैंडर्ड में उपलब्ध है, और बसें विश्वसनीयता, रेंज और आराम की पेशकश करने का वादा करती हैं. कंपनी का कहना है कि वह वर्तमान में 12 मीटर लंबी बसों के लिए 600 से अधिक इकाइयों का ऑर्डर दे रही है. नई स्विच Ei V 12 में निर्माता का मालिकाना जुड़ा तकनीकी समाधान 'स्विच आयन' भी है, जो रिमोट, रीयल-टाइम डायग्नोस्टिक्स और निगरानी सेवाओं के साथ-साथ डिजिटल बैटरी प्रबंधन टूल को सक्षम करता है. Ei V प्लेटफॉर्म का EV आर्किटेक्चर हाल ही में लॉन्च किए गए यूरोपियन स्विच e1 बस के साथ समान है.