
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइन्स लागू होने के पहले ही दिन दी गई रिकॉर्ड तोड़ 47 लाख से ज्यादा डोज
ABP News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के स्वरूप बदलने और नागरिकों के कोविड संबंधी सावधानी कम करने की वजह से मामलों की संख्या बढ़ी और यह दूसरी लहर में तब्दील हुई.
कोरोना की दूसरी लहर का असर कई राज्यों में बिल्कुल धीमा पड़ा चुका है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सिर्फ 89 नए केस सामने आए हैं जो साल 2021 में सबसे कम है जबकि 11 की मौत हुई है. हालांकि देश के दक्षिण राज्यों में अभी भी कोरोना के मामलों को रोकने में अपेक्षाकृत कामयाबी नहीं मिल पाई है. इस बीच कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर से चल रहा है. देश में सोमवार को संशोधित नई गाइडलाइन्स लागू होने के बाद एक दिन में रिकॉर्ड 7 लाख वैक्सीन की डोज लोगों को दी गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शाम 4 बजे ट्वीट करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव आगे है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन ड्राइव में संशोधित गाइडलाइन्स लागू होने के बाद एक एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 47 लाख कोविड वैक्सीन की डोज अब तक एक दिन में दी जा चुकी है.More Related News