
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा- भारत बन सकता है DNA आधारित टीके वाला पहला देश
ABP News
मनसुख मंडाविया ने बताया कि भारतीय कंपनियों को कोविड-19 रोधी टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण किया जा रहा है.
नई दिल्ली: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि कई भारतीय कंपनियां अपने कोरोना वायरस के टीकों का उत्पादन बढ़ा रही हैं. साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि भारत दुनिया में पहला ऐसा देश बन सकता है, जिसके पास इस महामारी से बचाव के लिए डीएनए आधारित टीका होगा. मनसुख मंडाविया ने ‘‘देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रबंधन, टीकाकरण का कार्यान्वयन और संभावित तीसरी लहर को देखते हुए नीति और चुनौतियां’’ विषय पर उच्च सदन में हुई अल्पकालिक चर्चा के जवाब में बताया कि कैडिला हेल्थकेयर लि. के डीएनए आधारित टीके का, तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण चल रहा है.More Related News