
स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से की 214 एमटी ऑक्सीजन देने की मांग, हरसंभव मदद का मिला भरोसा
ABP News
मंगल पांडेय ने कहा कि बुधवार को फिर केंद्र से पांच लीटर का 92 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिला है. वहीं पूर्व में राज्य के विभिन्न अस्पतालों एवं जिला स्वास्थ्य समिति को पांच लीटर का 2430 और 10 लीटर का 1500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजा गया है.
पटनाः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन के साथ बुधवार को हुई वर्चुअल मीटिंग में मंगल पांडेय ने बिहार में ऑक्सीजन कोटा को बढ़ाने के लिए आग्रह किया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार को 214 एमटी ऑक्सीजन देने की मांग की. कोरोना की स्थिति को देखते हुए उन्होंने ‘डी’ एवं ‘बी’ टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन फ्लोमीटर, ऑक्सीजन मास्क के लिए भी कहा. मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग एवं स्वयं के संसाधनों से राज्य सरकार कोरोना मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए लगातार संसाधनों में बढ़ोतरी कर रही है. बिहार में दवा, उपकरण, ऑक्सीजन और अन्य जरूरी सामग्री राज्य को उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्द्धन का राज्य की ओर से आभार व्यक्त किया. इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार राज्य को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.More Related News