
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में कोरोना से 2 फीसदी से कम आबादी प्रभावित, संक्रमण की दर घटी
ABP News
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अभी तक सामने आई कोरोना संक्रमण की इतनी अधिक संख्या के बावजूद हम दो फीसदी से कम आबादी तक इसे सीमित रखने में सफल हुए हैं.
नई दिल्ली: भारत में कुल आबादी के दो फीसदी से कम लोग अभी तक कोविड-19 से प्रभावित हुए हैं और 98 फीसदी आबादी अब भी संक्रमण की चपेट में आ सकती है. यह बात मंगलवार को सरकार ने कही. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने संवाददाताओं से कहा कि कई राज्यों में महामारी का ग्राफ स्थिर हो रहा है. पॉल ने कहा, ‘‘प्रसार पर रोक लगाने के लिए व्यापक प्रयास और जांच के कारण स्थिरता आई है. कुछ राज्यों में चिंता बनी हुई है...मिश्रित स्थिति है लेकिन संपूर्ण रूप से स्थिरता है और वैज्ञानिक विश्लेषण से हमें पता चलता है कि महामारी कम हो रही है.’’More Related News