स्वास्थ्य मंत्रालय जनहित में कोरोना संबंधी जानकारी स्वत: सार्वजनिक करे: सीआईसी
The Wire
केंद्रीय सूचना आयोग स्वास्थ्य मंत्रालय के ख़िलाफ़ जानकारियां छिपाने को लेकर दायर शिकायतों पर सुनवाई कर रहा था, जहां एक आरटीआई आवेदन के जवाब में मंत्रालय के अधिकारी ने कोरोना टीकाकरण से संबंधित सूचनाओं का खुलासा करने से इनकार कर दिया था.
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने अपने एक आदेश में कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय जनहित को ध्यान में रखते हुए कोरोना संबंधी सभी जरूरी जानकारियां खुद ही सार्वजनिक करे. Central Information Commission सीआईसी ने कहा कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और लोगों को मूलभूत जानकारियों के लिए सूचना का अधिकार (आवेदन) दायर नहीं करना होगा. Date of Hearing : 17.05.2021Date of Decision : 17.05.2021 pic.twitter.com/tPU5WUbI7L मुख्य सूचना आयुक्त वाईके सिन्हा ने मंत्रालय द्वारा कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित जानकारियां छिपाने को लेकर दायर शिकायतों पर सुनवाई करते हुए ये निर्देश जारी किया. — TheLegalSquad (@thelegalsquad) May 17, 2021 नोएडा निवासी अनिकेत गौरव ने इसी साल 15 अप्रैल को एक आरटीआई आवेदन दायर कर ये जानकारी मांगी थी कि क्या मंत्रालय या विभाग के पास इसका आंकड़ा है कि कितने ऐसे लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्होंने वैक्सीन का पहला या दोनों डोज लगवा लिया था.More Related News