![स्वास्थ्यकर्मियों के 'सम्मान की कमी' पर बोरिस जॉनसन की नर्स का इस्तीफा, ICU में की थी देखभाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/fbb156c1865a6061346fb7060c92a066_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
स्वास्थ्यकर्मियों के 'सम्मान की कमी' पर बोरिस जॉनसन की नर्स का इस्तीफा, ICU में की थी देखभाल
ABP News
'हम सम्मान नहीं पा रहे हैं जिसके हम हकदार हैं. मैं उससे तंग आ गई हूं.' ये कहना है प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की देखभाल करनेवाली नर्स का. नर्स ने कोविड-19 के कारण ICU में भर्ती प्रधानमंत्री की देखभाल की थी.
कोविड-19 के समय अस्पताल में बोरिस जॉनसन की देखभाल करनेवाली नर्स ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 'सम्मान की कमी' पर इस्तीफा दे दिया है. Jenny McGee ने लंदन में सेंट थॉमस अस्पताल के इंटेंसिव केयर में भर्ती प्रधानमंत्री की दो दिनों तक देखभाल की थी. उन्होंने कहा, "हम सरकार की तरफ से वाजिब सम्मान नहीं पा रहे हैं. मैं उससे तंग आ चुकी हूं. इसलिए मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है." उन्होंने NHS स्टाफ के लिए सरकार के प्रस्तावित 1 फीसद वेतन वृद्धि का हवाला दिया, जिसे यूनियन ने 'मुंह पर तमाचा' बताया है. कोविड संकट से निपटने के सरकारी प्रयास की भी उन्होंने आलोचना की. उन्होंने बताया, "बहुत सारी नर्सों को एहसास है कि सरकार ने बहुत प्रभावी तरीके से अगुवाई नहीं की. ये बहुत परेशान करनेवाला था."More Related News