![स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी हार को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- बैलेट से हमें ज्यादा वोट मिले, लेकिन ईवीएम में हुआ खेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/c294520e93b9a899fe5666a9a69e2524_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी हार को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- बैलेट से हमें ज्यादा वोट मिले, लेकिन ईवीएम में हुआ खेल
ABP News
अखिलेश यादव आजमगढ़ से सांसद हैं और वे करहल से विधायक पद का इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसे में सपा की तरफ से स्वामी प्रसाद मौर्य करहल से चुनाव लड़कर विधायक बन सकते हैं.
यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनावी मैदान में हार का सामना करना पड़ा. अब मौर्य ने अपनी हार को लेकर बड़ा बयान दिया है और ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बैलेट से हमें ज्यादा वोट मिले लेकिन ईवीएम में क्या हुआ यह समझ में नहीं आया. कहीं ना कहीं ईवीएम में खेल तो हुआ है. इस बारे में हमें सोचने और चिंतन करने की जरूरत है. इससे पहले सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने भी ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे.
चर्चाएं चल रही हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य को अखिलेश यादव एक और मौका दे सकते हैं. दरअसल अखिलेश यादव आजमगढ़ से सांसद हैं और वे करहल से विधायक पद का इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसे में सपा की तरफ से स्वामी प्रसाद मौर्य करहल से चुनाव लड़कर विधायक बन सकते हैं. जब इसको लेकर उनसे सवाल पूछा गया, तो मौर्य ने कहा कि करहल विधानसभा को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कोई बात नहीं हुई है. जिस बारे में कोई बात नहीं हुई इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा.