
स्वरूप बदलने में माहिर है कोरोना, यह ‘बहुरूपिया’ और ‘धूर्त’ भी- पीएम मोदी
ABP News
गुरुवार को पीएम मोदी ने हरियाणा, केरल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के डीएम के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को ‘बहुरूपिया’ और ‘धूर्त’ कहा.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को ‘‘बहुरूपिया और धूर्त’’ करार देते हुए कहा कि यह अपना स्वरूप बदलने में माहिर है जो बच्चों और युवाओं को प्रभावित करने वाला है. गुरुवार को इससे निपटने के लिए उन्होंने नयी रणनीति और नये समाधान की आवश्यकता पर बल देते हुए आगाह किया जब तक यह छोटे स्तर भी मौजूद है, चुनौती खत्म नहीं होगी. प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश के जिला अधिकारियों और जमीनी स्तर पर काम करने वाले अधिकारियों से संवाद कर रहे थे.More Related News