
स्वतंत्र देव सिंह की फिसली जुबान, बोले- अपनी विचारधारा से जोड़ दो, पागलों की तरह सालों घूमता रहेगा
ABP News
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि 'उन्हें पार्टी से जोड़ दो, अपनी विचारधारा से जोड़ दो फिर वो पागलों की तरह सालों घूमता रहेगा.''
Swantra Dev Singh Ghazipur News: भारतीय जनता पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से रणनीति बननी शुरू कर दी है. इसी को लेकर आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गाजीपुर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से नए नेताओं को जोड़ने की बात कही. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि ''उन्हें पार्टी से जोड़ दो, अपनी विचारधारा से जोड़ दो फिर वो पागलों की तरह सालों घूमता रहेगा.'' कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज गाजीपुर जिले में संपन्न होने वाले काशी और गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्र विस्तारक सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और इस दौरान अपने सभी नेताओं का एक-एक कर परिचय भी जाना और फिर उन्होंने 2022 के चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक नेता से 10-10 बीजेपी नेता बनाने के बारे में बात की.More Related News