स्वतंत्रता संग्राम से भी बड़ा था राम मंदिर आंदोलनः विश्व हिंदू परिषद
The Wire
विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि 1947 में देश को राजनीतिक आज़ादी मिली पर राम मंदिर आंदोलन के ज़रिये धार्मिक और सांस्कृतिक स्वतंत्रता मिली. जैन ने यह भी कहा कि चंदा अभियान ने पूरे देश को साथ लाकर बताया कि राम ही देश को एकजुट कर सकते हैं. धर्मनिरपेक्ष राजनीति ने सिर्फ देश को बांटा ही है.
नई दिल्लीः विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने रविवार को एक अप्रत्यशित बयान में कहा कि राम मंदिर आंदोलन स्वतंत्रता संग्राम से भी बड़ा है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विहिप की ओर से जारी बयान में जैन के हवाले से कहा गया है कि 1947 में भारत को राजनीतिक स्वतंत्रता मिली लेकिन राम मंदिर आंदोलन के जरिये हमें हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक स्वतंत्रता मिली. यह स्वतंत्रता संग्राम से भी बड़ा आंदोलन था.
उन्होंने दावा किया कि राम मंदिर ने ‘रामराज्य के युग की यात्रा शुरू की और मंदिर के निर्माण के बाद भारत का भाग्य बेहतर’ होगा.
जैन ने कहा, ‘मौजूदा सदी राम की है. चंदा अभियान पूरे देश को एकजुट करने का सेतु बन गया. इससे सिद्ध होता है कि सिर्फ राम ही देश को एकजुट कर सकते हैं. धर्मनिरपेक्ष राजनीति ने देश को सिर्फ विभाजित ही किया है.’