स्वतंत्रता दिवस पर 30 सालों से थाने को सजा रहे फैयाज, शौक ऐसा कि शादी भी नहीं की
NDTV India
Independence Day 2021 : फैयाज अहमद वो शख्स हैं जो हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त को निजामुद्दीन थाने को तिरंगे के रंग में दुल्हन की तरह सजाते हैं. करीब 30 सालों से फैयाज अहमद थाने में ही रहते हैं.
देश 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th independence day) मना रहा है। इस दौरान दिल्ली के लालकिले से लेकर देश के कोने-कोने में लोग स्वतंत्रता दिवस समारोहों का हिस्सा बन रहे हैं और अपने-अपने तरीके से यह दिन मना रहे हैं. दिल्ली के 57 साल के फैयाज अहमद भी हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस मनाते हैं. बस उनका तरीका थोड़ा सा अलग है. फैयाज पिछले करीब 30 सालों से यह दिन बेहद अलग तरीके से मना रहे हैं. उनके यह दो दिन बेहद खास होते हैं.More Related News