स्वतंत्रता दिवस: ओडिशा के CM ने 3.5 करोड़ लोगों के लिए किया स्मार्ट हेल्थ कार्ड का ऐलान, करा सकेंगे 5 लाख तक का इलाज
NDTV India
सीएम नवीन पटनायक ने भावुक स्वर में कहा कि पूरे आडिशा के सभी लोग मेरा परिवार हैं. इलाज के लिए जमीन, आभूषण बेचने या बच्चों की पढ़ाई बंद करने की खबर सुनता हूं तो बहुत दर्द महसूस करता हूं. इसलिए मैंने फैसला किया इस तरह का संकट खत्म होना चाहिए. लोगों को बिना किसी दिक्कत के गुणवत्तापरक इलाज मिलना चाहिए.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वास्थ्य क्षेत्र में एतिहासिक कदम उठाते हुए बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजता के तहत राज्य में 3.5 करोड़ स्मार्ट हेल्थ कार्ड (Smart Health Card) देने की घोषणा की. राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी. यह देश में अपनी तरह की पहली स्वास्थ्य सेवा है. इसके जरिये राज्य के लोगों को देश के 200 से ज्यादा अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो पाएंगी. इस योजना के तहत प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक (महिलाओं के लिए 10 लाख) का वार्षिक स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा.More Related News