स्मृति ईरानी ने Instagram पर दी बड़ी सीख, एक्ट्रेस मौनी रॉय ने कहा- 'खूब सुंदर'
ABP News
Mouni Roy comment on Smriti Irani's post: एक्ट्रेस मौनी रॉय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पोस्ट पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा, 'खूब सुंदर'.
Smriti Irani Instagram Post: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नियमित रूप से अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के लिए प्रेरणादायक और प्रेरक पोस्ट साझा करती रहती हैं. अपने नए पोस्ट में, उन्होंने एक महत्वपूर्ण सबक पर जोर दिया, जिसका जीवन में पालन करना चाहिए. स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने कैजुअल कपड़े पहने हैं और कंधों पर शॉल लपेट रखा है. तस्वीर में वह खिले हुए फूलों को निहारती नजर आ रही हैं.
स्मृति ईरानी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "जो पहुँच के पार है, वहीं पर बहार है …#फूल न तोड़ें." उन्होंने इस पोस्ट के जरिए पेड़ों से फूलों को न तोड़ने की आग्रह किया है. यह सही भी है, पेड़ों से फूल न तोड़ने की सीख बच्चों को स्कूल में दी जाती है. इस सीख को सभी को अपने जीवन अपनाना चाहिए.