![स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर, उदयपुर-कोटा-अजमेर-जयपुर टॉप 100 शहरों में शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/10080841/jaipur-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर, उदयपुर-कोटा-अजमेर-जयपुर टॉप 100 शहरों में शामिल
ABP News
स्मार्ट सिटी क्रियान्वयन के संबंध में केंद्र की रैंकिंग आधार मुख्यतः परियोजना का क्रियान्वयन, प्रगतिरत कार्य एवं निविदाधीन कार्य, प्राप्त फंड का उपयोग और केंद्र को समय-समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना है.
नई दिल्ली: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत केंद्र सरकार की 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की ‘ऑनलाइन’ रैंकिंग में राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर है. एक बयान के अनुसार स्मार्ट सिटी मिशन के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग में राजस्थान दूसरे स्थान पर है. वहीं 100 शहरों की रैंकिंग में उदयपुर 8वें, कोटा 11वें, अजमेर 29वें एवं जयपुर 36 वें स्थान पर है. स्मार्ट सिटी क्रियान्वयन के संबंध में केंद्र की रैंकिंग का आधार मुख्यतः परियोजना का क्रियान्वयन, प्रगतिरत कार्य एवं निविदाधीन कार्य, प्राप्त फंड का उपयोग और केंद्र को समय-समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना है. नगरीय विकास आवासन स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान के 4 शहरों जयपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा को शामिल किया गया है.More Related News