![स्मार्टफोन के 4 रियर कैमरा कैसे करते हैं काम, हर लेंस होता है अपने आप में खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/13ddbb03b892e7b24b487c7a58309905_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
स्मार्टफोन के 4 रियर कैमरा कैसे करते हैं काम, हर लेंस होता है अपने आप में खास
ABP News
इन दिनों 4 रियर कैमरा वाले स्मार्टफोन काफी आम हो गए हैं. इसमें वाइड-लेंस, अल्ट्रा-वाइड लेंस, मैक्रो लेंस और टेलीफोटो लेंस शामिल होते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं इन लेंस का इस्तेमाल कैसे किया जाता है
कुछ साल पहले तक स्मार्टफोन्स में सिर्फ एक रियर कैमरा दिया जाता था. हालांकि अब 4 रियर कैमरा वाले फोन आम हो चले हैं. ग्राहक भी वही फोन ज्यादा पसंद करते हैं, जिसमें ज्यादा रियर कैमरा हों. हालांकि, इन कैमरों में कौन-कौन से लेंस दिए जाते हैं और इन लेंस का क्या काम है, इस बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं. स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले सबसे आम लेंस वाइड-लेंस, अल्ट्रा-वाइड लेंस, मैक्रो लेंस और टेलीफोटो लेंस हैं. यहां हम इन चारों का इस्तेमाल आपको बता रहे हैं.
Wide-angle lensयह सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला स्मार्टफोन लेंस है. अधिकतर स्मार्टफोन्स में इसे प्राइमरी लेंस के रूप में यूज किया जाता है. जब भी आप कैमरा ओपन करते हैं, तब आमतौर पर इसी लेंस का इस्तेमाल होता है. यह लेंस रोजमर्रा की फोटोग्राफी के लिए बढ़िया है. फ्रंट कैमरे में भी यही लेंस उपयोग होता है.