स्मार्टफोन के अलावा PC और Mac पर भी खेल सकते हैं Battlegrounds Mobile India, बस करना होगा ये काम
ABP News
Battlegrounds Mobile India ने डाउनलोडिंग के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. लॉन्च होने के 24 घंटों में BGMI गेम फ्री फायर को पीछे छोड़ते हुए Google Play Store पर सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला गेम बन गया है.
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) गेम के लॉन्च होते ही इसकी दिवानगी इसके फैंस में देखने को मिल रही है. लॉन्च के तीन दिन में ही इसे लाखों बार डाउनलोड कर लिया गया है. इस गेम यूजर्स वैसे तो ज्यादातर अपने स्मार्टफोन्स में खेलते हैं लेकिन अगर आप इस गेम का लुत्फ बड़ी स्क्रीन पर लेना चाहते हैं तो आपको इसे मैक (Mac) या फिर पीसी और लैपटॉप में डाउनलोड करना होगा. अब सवाल ये है कि इसे कंप्यूटर में कैसे इंस्टॉल करें तो इसका तरीका हम आपको बता रहे हैं. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस. Battlegrounds Mobile India को PC या Mac में ऐसे करें डाउनलोडBGMI को अपने PC या फिर Mac में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पीसी या लैपटॉप में Android emulator इंस्टॉल करना पड़ेगा.अब Emulator इंस्टॉल होने के बाद Google अकाउंट में लॉग-इन करके Play Store पर जाएं.इतना करने के बाद गूगल प्ले स्टोर से Battlegrounds Mobile India को डाउनलोड कर लें.Android emulator में गेम को इंस्टॉल करके ही आप गेम का लुत्फ ले सकेंगे. इस गेम खेलने के लिए आपको Facebook या Twiter अकाउंट के जरिए इसमें लॉग-इन करना पड़ेगा.More Related News