
स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल आख़िर क्यों छोड़ रहे हैं ये लोग?
BBC
दुनिया भर में लोग अपने स्मार्टफ़ोन से चिपके दिख जाते हैं लेकिन कुछ लोग अब इससे दामन छुड़ा रहे हैं.
दुनिया भर में लोग अपने स्मार्टफ़ोन से चिपके दिख जाते हैं, लेकिन डुल्सी काउलिंग सबसे अलग हैं. उन्होंने स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल छोड़ दिया है.
36 साल की काउलिंग ने पिछले साल के अंत में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल छोड़ने का फैसला किया.
इसके बाद उन्होंने परिवार और दोस्तों को बताया कि अब वो एक पुराने नोकिया फोन का इस्तेमाल करने जा रही हैं, जिसमें केवल कॉल और टेक्स्ट की सुविधा है.
काउलिंग स्मार्टफ़ोन छोड़ने का फ़ैसला करने वाले उस पल को याद करती हैं, जब वो अपने दो बच्चों के साथ पार्क मे बैठी थीं.
वो कहती हैं, "मैं बच्चों के साथ खेल के मैदान में थी और अपना फोन देख रही थी. मैं आसपास मौजूद सभी अभिभावकों की ओर नजर दौड़ाई. वहां कम से कम 20 अभिभावक मौजूद थे और बस अपना फोन देखे जा रहे थे."