'स्पाइडर मैन' के सामने रणवीर सिंह की '83' बॉक्स ऑफ़िस पर 'कमज़ोर'
BBC
सिनेमाघरों में जाकर फ़िल्म देखने वालों के लिए स्पाइडर मैन की सफलता एक ख़ुशख़बरी है.
एक ओर रणवीर सिंह की 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर बनी फ़िल्म '83' है तो दूसरीओर साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फ़िल्म 'पुष्पा'.
लेकिन इन दोनों फ़िल्मों को पीछे छोड़ बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फ़िल्म 'स्पाइडरमैन: नो वे होम'.
हालांकि हॉलीवुड फ़िल्मों के प्रति भारत में क्रेज़ नया नहीं है, ख़ासतौर पर मार्वल की फ़िल्मों के लिए और 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' ने इस बात को एक बार फिर साबित कर दिया है.
16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने से पहले ही ये फ़िल्म चर्चा में आ गयी थी. बड़ी संख्या में लोगों ने इसके लिए एडवांस टिकट बुक करा लिए थे. नतीजा ये रहा कि पहले ही दिन फ़िल्म ने शानदार ओपनिंग की.
फ़िल्म ने पहले दिन 35 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फ़िल्म ने सूर्यवंशी का रिकॉर्ड (26.5 करोड़ रुपये) तोड़ते हुए इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड भी बनाया.