![स्पष्ट रूप से पेगासस प्रोजेक्ट के नतीजों के साथ खड़े हैं : एमनेस्टी इंटरनेशनल](https://c.ndtvimg.com/2020-09/vptn8mv_amnesty-international-india_625x300_29_September_20.jpg)
स्पष्ट रूप से पेगासस प्रोजेक्ट के नतीजों के साथ खड़े हैं : एमनेस्टी इंटरनेशनल
NDTV India
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने एक बयान में कहा, ‘‘एमनेस्टी इंटरनेशन पेगासस प्रोजेक्ट के नतीजों के साथ स्पष्ट रूप से खड़ा है और आंकड़े अकाट्य रूप से एनएसओ ग्रुप के पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर के संभावित लक्ष्यों के साथ जुड़े हैं.
Pegasus scandal: एमनेस्टी इंटरनेशनल ने गुरुवार को कहा कि वह पेगासस प्रोजेक्ट के नतीजों के साथ ‘‘स्पष्ट रूप से खड़ा है'' और आंकड़े अकाट्य रूप से एनएसओ ग्रुप के पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर के संभावित लक्ष्यों के साथ जुड़े हैं. एमनेस्टी इंटरनेशनल की यह टिप्पणियां तब आयी हैं जब मीडिया में आयी कुछ खबरों में कुछ इजराइली पत्रकारों के हवाले से कहा गया है कि मानवाधिकार समूह ने दावा किया है कि उसने यह कभी नहीं कहा कि हाल में लीक हुए फोन नंबर खासतौर से उन नंबरों की सूची थे, जो पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर के निशाने पर थे.More Related News