स्पर्म व्हेल की ‘वोमिट गोल्ड’ की कालाबाजारी के आरोप में तीन गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये प्रति किलो है कीमत
ABP News
वोमिड गोल्ड अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेहद महंगे दामों में बिकता है. एक किलो वोमिट गोल्ड की कीमत एक करोड़ रुपये है. ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में इसकी खूब मांग है. इसका इस्तेमाल महंगी शराब, परफ्यूम और सिगरेट बनाने में किया जाता है.
मुंबई: मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 4 ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो लोग दुर्लभ प्रजाति की स्पर्म व्हेल की उल्टी से निकले एम्बरग्रीस की कालाबाजारी कर रहे थे. क्राइम ब्रांच के डीसीपी प्रकाश जाधव ने बताया कि हमें एक गुप्त जानकारी मिली थी कि कुछ लोग व्हेल की उल्टी जिसे वोमिट गोल्ड भी कहते हैं, उसे बेचने के लिए मुंबई लाये हैं. इसके बाद हमने मरीन बायोलॉजिस्ट को अपने साथ ले जाकर मुलुंड इलाके में छापेमारी की. प्रकाश जाधव ने कहा कि छापेमारी के दौरान हमे वहां पर तीन लोग मिले जिनके पास एक थैली में ब्राउन कलर का पदार्थ दिखाई दिया जिसका वजन दो किलो सात सौ ग्राम था. इसके बाद हमने उस पदार्थ को मरीन बायोलॉजिस्ट से जांच कराई तो पता चला कि वो पदार्थ वोमिट गोल्ड है.More Related News