
स्थानीय निकाय विधान परिषद के चुनाव में डॉ कफ़ील खान को अखिलेश यादव की पार्टी ने बनाया उम्मीदवार
ABP News
स्थानीय निकाय विधान परिषद के चुनाव में डॉ कफ़ील खान को अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
गोरखपुर के चर्चित चिकित्सक डॉ कफ़ील खान को देवरिया-कुशीनगर स्थानीय निकाय विधान परिषद सदस्य के होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. डॉ. कफ़ील को गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर निलंबित किया गया था. कफ़ील खान सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने आज ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजडी पर लिखी पुस्तक भेंट की.
Met with Honourable Former Chief Minister Shri @yadavakhilesh sir and presented him a copy of #TheGorakhpurHospitalTragedy 🙏 pic.twitter.com/B22rGgTv97
More Related News