'स्त्री' फिल्म की तरह रात के अंधेरे में आ जाती है रहस्यमयी महिला! निकालती है रोने की आवाज, डोर बेल बजाकर बुलाती है बाहर
AajTak
राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी स्टारर बॉलीवुड मूवी 'स्त्री' तो आपको जरूर याद होगी. इस फिल्म में रात के अंधेरे में एक स्त्री के डर से सन्नाटा पसर जाता था और लोग घरों में कैद हो जाते थे. उस स्त्री को भगाने के लिए लोगों ने अपने घरों के बाहर नारे 'ओ स्त्री कल आना...' तक लिख दिए थे. रील लाइफ की ऐसी ही कुछ एक घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रीयल सामने आई है
एक्टर राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी स्टारर बॉलीवुड मूवी 'स्त्री' तो आपको जरूर याद होगी. इस फिल्म में रात के अंधेरे में एक स्त्री के डर से सन्नाटा पसर जाता था और लोग घरों में कैद हो जाते थे. उस स्त्री को भगाने के लिए लोगों ने अपने घरों के बाहर नारे 'ओ स्त्री कल आना...' तक लिख दिए थे. रीयल लाइफ में एक ऐसी घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आई है.
शहर के चंदन नगर में रात के अंधेरे में एक स्त्री लोगों के घरों के बाहर पहुंचकर रोने की आवाज निकलती है, तो कभी डोर बेल बजाकर लोगों को बाहर बुलाती है. दहशत में जी रहे लोगों ने इस बात की शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन मामले का जब खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गई.
दरअसल, पिछले कुछ दिन से सजी-धजी एक महिला ग्वालियर थाना इलाके के चंदन नगर में आधी रात के वक्त दिखाई दे रही थी. यह महिला रात के अंधेरे में चंदन नगर के घरों के बाहर पहुंचकर घर के दरवाजे पर लगी डोर बेल को बजती थी और घर के लोगों को बाहर बुलाती थी. कभी-कभी यह स्त्री रोने की आवाज भी निकालती थी.
इस स्त्री के बारे में जब लोगों को जानकारी लगी, तो लोग डोर बेल सुनने के बावजूद भी घरों से बाहर नहीं निकले, लेकिन यह रहस्यमयी स्त्री घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में जरूर कैद हो गई.
पुलिस को दिए CCTV फुटेज
लोगों को समझ में नहीं आ रहा था, कि आखिर इस रहस्यमयी स्त्री से वह कैसे बचें और आखिर यह स्त्री रात के अंधेरे में घर के दरवाजों के बाहर पहुंचकर डोर बेल क्यों बजाती है? दहशत के साए में जी रहे लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए. देखें, CCTV फुटेज:-
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.