![स्ट्रेचर की जगह मरीजों को टांग कर ले जा रहे परिजन, लखीसराय सदर अस्पताल में ढोए जा रहे ईंट-बालू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/7488882457ec221471774a5f43449373_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
स्ट्रेचर की जगह मरीजों को टांग कर ले जा रहे परिजन, लखीसराय सदर अस्पताल में ढोए जा रहे ईंट-बालू
ABP News
पिछले कुछ दिनों से लखीसराय सदर अस्पताल स्ट्रेचर को लेकर चर्चाओं में रहा है. स्ट्रेचर मिलते भी हैं तो उसे लाने और ले जाने के लिए एक भी कर्मी आगे नहीं आता है. मरीज के परिजनों को लाना और ले जाना पड़ता है. जिलाधिकारी ने कहा कार्रवाई की जाएगी.
लखीसरायः बिहार में कहीं मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिल रहा तो कहीं दवाई. कई जगहों पर तो स्ट्रेचर भी समय पर नहीं मिलता जिसकी वजह से परिजन किसी तरह मरीज को लेकर डॉक्टर तक पहुंचते हैं, लेकिन लखीसराय सदर अस्पताल में इन्हीं स्ट्रेचर पर मरीज की जगह ईंट और बालू ढोए जा रहे हैं. अगर इन सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया जाता तो ना जाने कितने मरीजों की जान बचाने में मदद मिलती. देखते हैं बड़े अधिकारी लेकिन किसी ने नहीं दिया ध्यानMore Related News