
स्टैंडअप कॉमेडियन अतुल खत्री ने अपनी टी-शर्ट पर प्रिंट करवाया वैक्सीन सर्टिफिकेट, वजह जान कर हंस पड़ेंगे आप
ABP News
स्टैंडअप कॉमेडियन अतुल खत्री एयरपोर्ट्स, होटलों और अन्य जगह पर अपने वैक्सीन सर्टिफिकेट को दिखा-दिखाकर थक गए थे. इसलिए उन्होंने अपनी टी-शर्ट पर वैक्सीन सर्टिफिकेट को छपवा दिया है.
पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से देश में कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. पहली लहर में लाखों लोगों न जान गंवाई. वैक्सीन आने के बाद देश को दूसरी लहर का भी सामना करना पड़ा और अब भी तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. हालांकि वैक्सीनेशन का काम जोरों पर चल रहा है. इस बीच कई राज्यों में स्थिति को नियंत्रित बताया जा रहा हैं और वहां कई तरह की छूट दे रखी है. कई राज्यों में प्रवेश के लिए यात्री का वैक्सीन लगने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य शर्त रखा गया है. राज्य के तमाम एयरपोर्ट्स पर यात्रियों के वैक्सीन सर्टिफिकेट की भी जांच की जा रही है. लेकिन यात्री कहां-कहां अपने सर्टिफिकेट को दिखाता फिरेगा. सर्टिफिकेट दिखाने के लिए उसे बार-बार अपना मोबाइल दिखाना पड़ सकता है.More Related News