स्टेन स्वामी का निधन, भीमा कोरेगाँव हिंसा मामले में लगा था यूएपीए
BBC
84 साल के स्वामी थे जाने माने मानवाधिकार कार्यकर्ता. उन पर भीमा कोरेगांव मामले में हिंसा भड़काने का मामला चल रहा था.
फ़ादर स्टेन स्वामी का निधन हो गया है. 84 साल के स्वामी जाने माने मानवाधिकार कार्यकर्ता थे. उन पर भीमा कोरेगांव मामले में हिंसा भड़काने का मामला चल रहा था. झारखंड जनाधिकार महासभा के सिराज दत्ता ने बीबीसी के सहयोगी पत्रकार रवि प्रकाश को स्टेन की मौत की पुष्टि की है. उनकी मौत दोपहर करीब एक बजकर 24 मिनट पर कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई. भीमा कोरगॉंव हिंसा मामले में स्टेन स्वामी को एनआईए ने राँची से पिछले साल हिरासत में लिया था. तमिलनाडु में जन्मे फ़ादर स्टेन स्वामी के पिता किसान थे और उनकी माँ गृहणी थीं.More Related News