!['स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक': कमाल दिखाएंगे गौतम रोडे, बोले- फिल्म के मोमेंट झकझोर देंगे](https://c.ndtvimg.com/2021-07/at9vsb2_state-of-siege-temple-attack-zee5_625x300_08_July_21.jpg)
'स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक': कमाल दिखाएंगे गौतम रोडे, बोले- फिल्म के मोमेंट झकझोर देंगे
NDTV India
स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक 9 जुलाई को ज़ी 5 पर रिलीज होगी. इस फिल्म में गौतम रोडे एनएसजी कमांडो समर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
9 जुलाई को रिलीज होने जा रही 'स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक' फिल्म दर्शकों को रोंगटे खड़े कर देगी. यह फिल्म 26/11 वेब सीरीज से इंस्पायर्ड है. यह सीरीज भारतीय सैनिकों के लिए ट्रिब्यूट थी. वहीं अब इसी घटना पर आधारित 'स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक' फिल्म बनकर तैयार है जो शुक्रवार यानी की कल ज़ी5 पर रिलीज की जाएगी. आपको बता दें कि इसी साल की शुरुआत में बहादुर भारतीय सैनिकों को सलाम करते हुए सीज श्रृंखला ने इस फिल्म की घोषणा की थी. यह फिल्म एक फिल्म नहीं बल्कि एक सच्चाई है जो आमतौर पर लोगों के सामने नहीं आ पाती. दरअसल यह कहानी उन जवानों के ऊपर है जो कभी अपनी आप बीती किसी से साझा नहीं करता.More Related News