
स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज, एक साथ दो संस्थानों से ली जा सकेगी डिग्री
Zee News
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) जल्द ही छात्रों को एक ही समय में दो संस्थानों से दो डिग्री हासिल करने की अनुमति देने जा रहा है. नई शिक्षा नीति लागू होने के साथ ही यूजीसी उच्च शिक्षा व्यवस्था में छात्रों को अधिक विकल्प प्रदान करेगा. यूजीसी ने इस परिवर्तन को लेकर नई गाइडलाइंस बनाई हैं.
नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) जल्द ही छात्रों को एक ही समय में दो संस्थानों से दो डिग्री हासिल करने की अनुमति देने जा रहा है. इस नई प्रक्रिया में छात्र की तरफ से हासिल किए जाने वाला 40 फीसदी क्रेडिट उनकी मूल यूनिवर्सिटी के अलावा किसी अन्य यूनिवर्सिटी का हो सकता है.
नई शिक्षा नीति लागू होने के साथ ही यूजीसी उच्च शिक्षा व्यवस्था में छात्रों को अधिक विकल्प प्रदान करेगा. यूजीसी ने इस परिवर्तन को लेकर नई गाइडलाइंस बनाई हैं. इन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा.
More Related News