'स्टूडेंट्स की परेशानियों पर आंखें मूंदे है सरकार', NEET एग्जाम को लेकर बरसे राहुल गांधी
NDTV India
12 सितंबर को होने वाली नीट परीक्षा को लेकर राहुल गांधी ने कहा, भारत सरकार को विद्यार्थियों की परेशानियां नहीं दिखती हैं. नीट परीक्षा स्थगित की जाए. छात्रों को उचित मौका दिया जाए.
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) को टालने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि वह प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता और इसकी तारीख में बदलाव करना ‘अनुचित' होगा. नीट-यूजी परीक्षा 12 सितंबर को होनी है. कई छात्रों की मांग है कि परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया जाए. शीर्ष न्यायालय के फैसले के बाद अब गेंद केंद्र सरकार के पाले में है. इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नीट एक्जाम को स्थगित करने की मांग करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा.More Related News