स्टुअर्ट बिन्नी ने लिया रिटायरमेंट, एक ही मैच में 6 विकेट लेकर बनाया था रिकॉर्ड
NDTV India
भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बिन्नी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 6 टेस्ट मैच, 14 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं
भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बिन्नी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 6 टेस्ट मैच, 14 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसके अलावा अपने करियर में बिन्नी ने 95 आईपीएल मैच खेले हैं. बिन्नी के नाम वनडे में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने का रिकॉर्ड है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में बिन्नी ने 4 ओवर की गेंदबाजी की थी और इस दौरान 4 रन के देकर 6 विकेट लेने में सफल रहे हैं. बिन्नी का यह रिकॉर्ड आजतक कायम है. 37 वर्षीय ने एक बयान में बीसीसीआई और उनके घरेलू टीम कर्नाटक को धन्यवाद दिया है. बिन्नी भारत के पूर्व चयनकर्ता रोजर बिन्नी के बेटे हैं, जो 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे.More Related News