स्टील निर्माता के 44 ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड, 175.5 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा
NDTV India
तलाशी के दौरान मिले सबूतों से पता चला कि समूह विभिन्न फर्जी चालान से स्क्रैप और स्पंज आयरन की फर्जी खरीद की बुकिंग की धोखाधड़ी में लिप्त है. तलाशी के दौरान फर्जी चालान जारी करने वालों के परिसर को भी खंगाला गया.
आयकर विभाग ने एक मशहूर स्टील निर्माता के 44 ठिकानों पर छापेमारी की है. महाराष्ट्र और गोवा के अलग-अलग शहरों में की गई छापेमारी में अब तक 175.5 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का पता चला है. इसके अलावा बेहिसाब नकदी और आभूषण भी बरामद हुए हैं.More Related News