स्टार बनने की बड़ी भारी कीमत चुकानी पड़ी थी Hema Malini को, जानें पूरा किस्सा
ABP News
हम सभी जानते हैं कि हेमा मालिनी ने 70 और 80 के दशक में 'सीता और गीता', 'शोले', 'सत्ते पे सत्ता' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम कर करोड़ों दिलों पर राज किया था.
Hema Malini: बॉलीवुड की रीयल ड्रीम गर्ल यानी एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) के आज भी लाखों चाहने वाले हैं. एक वक्त था जब उनकी सिर्फ एक झलक पाने के लिए हज़ारों लोगों की भीड़ लग जाया करती थी. उन्हीं से जुड़ा एक हैरान करने वाला किस्सा आपके साथ शेयर करने वाले हैं. दरअसल, ये बात है साल 1968 की जब हेमा मालिनी (Hema Malini) अपने करियर के पीक पर थीं. हेमा मालिनी (Hema Malini) की अदाकारी और उनके हुस्न के लाखों दीवाने हुआ करते थे, उनका ऐसा ही एक दीवाना था जो सिर्फ उन्हें देखने के लिए पाकिस्तान से मुंबई आया था. वो शख्स हर रोज हेमा मालिनी के घर के बाहर बैठा करता था, ये सोच कर कि आते-जाते कभी तो हेमा से उसकी मुलाकात होगी. कई दिन बीत गए लेकिन वो आदमी हेमा से मिल नहीं पाया.
A post shared by HEMA MALINI FANS (@hemamalinifans)