
स्टार किड Shanaya Kapoor को लॉन्च करने जा रहे हैं करण जौहर, ग्लैमरस Video के साथ किया ऐलान
NDTV India
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने अपनी डेब्यू फिल्म का ऐलान करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है, आज मैं बहुत ही आभार के साथ उठी! धर्मा फिल्म के साथ एक बहुत ही लंबा सफर तय करना है...
करण जौहर बॉलीवुड के ऐसे प्रोड्यूसर हैं जो स्टार किड्स के बीच बेहद पॉपुलर हैं. करण जौहर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, जाह्न्वी कपूर, ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय सरीखे कई स्टार किड्स को बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से लॉन्च कर चुके हैं. अब बारी अनिल कपूर के भाई संजय कपूर की बिटिया शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की है. शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस धर्मा मूवी की होगी. जिसका ऐलान शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Video) ने एक वीडियो शेयर करके किया है.More Related News