स्टार्टअप कॉन्फ्रेंस में PM मोदी, समझाया भारत में क्यों करें निवेश
The Quint
PM Narendra Modi: स्टार्टअप कॉन्फ्रेंस में PM मोदी, समझाया भारत में क्यों करें निवेश, PM Narendra Modi at 5th edition of VivaTech invite the world to invest in India based on the five pillars
फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित होने वाले स्टार्टअप और इनोवेशन की कॉन्फ्रेंस विवा टेक में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'ये मंच फ्रांस की तकनीकी क्षेत्र में सोच को दिखाता है. भारत और फ्रांस अलग-अलग मुद्दों पर मिलकर काम कर रहे हैं. टेक्नोलॉजी और डिजिटल क्षेत्र में भी दोनों देशों के मिलकर काम करने की संभावना है. ये वक्त की जरूरत है.'जहां कन्वेंशन खत्म, वहां इनोवेशन': पीएमस्टार्टअप और इनोवेशन की कॉन्फ्रेंस विवा टेक में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा-मेरा मानना है कि जहां पर परंपराएं (कन्वेंशन) असफल हो जाती हैं, वहां पर इन नए इजाद (इनोवेशन) मदद कर सकते हैं. कोरोना की लड़ाई में भी ये दिखा, जो कि हमारे दौर के दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती थी. सभी देशों को इसका नुकसान झेलना पड़ा है. कोरोना की वजह से कई सारी परंपराएं चुनौतियों से गुजरी हैं.पीएम मोदीADVERTISEMENTटेक्नोलॉजी और स्टार्टअप में भारत दुनिया का अग्रणी देश: पीएमपीएम मोदी ने भारत के टेक्नोलॉजी क्षेत्र के बारे में बात करते हुए कहा- 'टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप की दुनिया में भारत ऊंची उड़ान भर चुका है. भारत में स्टार्टअप्स का कल्चर दुनिया के मुकाबले का है. बीते सालों में कई सारी दिग्गज कंपनियां आईं. भारत के पास इनोवेटर्स को देने के लिए वो है जो इनोवेटर्स चाहते हैं.'मैं इन 5 आधारों पर दुनिया को निवेश का न्योता देता हूं- टैलेंट, बाजार, माहौल, पूंजी और खुलापन.पीएम मोदीADVERTISEMENTहमने कई सेक्टरों में दी नियमों में राहत: पीएमपीएम ने भारत बिजनेस के माहौल को बेहतर बनाने की कोशिशों की बात करते हुए कहा- हमने भारत में माइनिंग, स्पेस, बैंकिंग, एटॉमिक एनर्जी जैसे अलग-अलग सेक्टरों में कई सुधार किए हैं. ये दिखाता है कि भारत में खुद को ढालने की क्षमता है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News