स्टडी से खुलासा: कोरोना के बीटा और डेल्टा वेरिएंटस के खिलाफ ज्यादा असरदार है कोवैक्सीन
ABP News
एनआईवी, आईसीएमआर और भारत बायोटेक के शोधकर्ताओं की तरफ से एक अध्ययन किया गया था. जिसे biorxiv नाम की एक वेबसाइट पर अपलोड किया गया.भारत बायोटेक, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के साथ तालमेल से कोवैक्सीन का निर्माण कर रही है.
हैदराबाद: देश इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है. हालांकि अब नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन मौतें अभी भी बड़ी संख्या में हो रही है. इस बीच एक स्टडी से खुलासा हुआ है कि स्वदेशी रूप से विकसित कोरोना वायरस की वैक्सीन कोवैक्सिन लोगों को घातक बीटा (बी.1.351) और डेल्टा (बी.1.617.2) वेरिएंट से बचाती है. बीटा को आमतौर पर दक्षिण अफ्रीकी और डेल्टा को भारतीय वेरिएंट के रूप में जाना जाता है. एंटीबॉडी को बेअसर करने की एकाग्रता में पाई गई कमीMore Related News