![स्टडी का दावा, 65 साल से अधिक उम्र के Covid-19 मरीजों के फिर से संक्रमित होने का अधिक खतरा](https://c.ndtvimg.com/2021-03/k21ovfno_coronavirus-_625x300_08_March_21.jpg)
स्टडी का दावा, 65 साल से अधिक उम्र के Covid-19 मरीजों के फिर से संक्रमित होने का अधिक खतरा
NDTV India
कोरोना वायरस से संक्रमित रहे ज्यादातर लोग कम से कम छह महीने तक दोबारा इसकी चपेट में नहीं आते हैं, लेकिन 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मरीजों के फिर से संक्रमित होने का कहीं अधिक खतरा है. ‘द लांसेट जर्नल के एक नये अध्ययन में यह दावा किया गया है.
कोरोना वायरस से संक्रमित रहे ज्यादातर लोग कम से कम छह महीने तक दोबारा इसकी चपेट में नहीं आते हैं, लेकिन 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मरीजों के फिर से संक्रमित होने का कहीं अधिक खतरा है. ‘द लांसेट' जर्नल के एक नये अध्ययन में यह दावा किया गया है.More Related News