स्कोडा स्लाविया 1.0 लीटर पेट्रोल भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 10.69 लाख से शुरू
NDTV India
स्कोडा स्लाविया तीन वेरिएंट्स- एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में और दो ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है. स्कोडा स्लाविया मध्यम आकार के सेडान सेगमेंट में सबसे चौड़ी, सबसे लंबी और सबसे ऊंची है.
स्कोडा ऑटो इंडिया ने नई स्कोडा स्लाविया 1.0 लीटर TSI वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत ₹10.69 लाख से शुरू होकर ₹15.39 लाख तक जाती है. स्कोडा स्लाविया तीन वेरिएंट्स- एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में उपलब्ध है और दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ, स्लाविया को MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. जिसे खासतौर पर उन कारों के लिए बनाया गया है जो भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करेंगी. इस प्लेटफॉर्म पर कंपनी की पहले से ही स्कोडा कुशाक SUV आती है जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था. स्कोडा स्लाविया का भारतीय बाज़ार में मुक़ाबला होंडा सिटी, और ह्यून्दे वर्ना के साथ अपने आने वाले भाई फोक्सवैगन वर्टस से भी होगा. स्कोडा स्लाविया 1.0 लीटर TSI सेडान की डिलीवरी आज से शुरू होगी. स्कोडा ऑटो इंडिया 3 मार्च 2022 को स्कोडा स्लाविया 1.5-लीटर TSI वेरिएंट की कीमतों का खुलासा करेगी.