स्कोडा स्लाविया के नए डिज़ाइन स्केच से कॉम्पैक्ट सेडान के कैबिन का ख़ुलासा हुआ
NDTV India
नई कॉम्पैक्ट सेडान कंपनी के MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है जिसपर स्कोडा कुशाक कॉम्पैक्ट एसयूवी और वोक्सवैगन टाइगुन भी बनी हैं.
स्कोडा ऑटो इंडिया ने आगामी कॉम्पैक्ट सेडान स्लाविया के कैबिन के डिज़ाइन स्केच का खुलासा किया है. इनको देखकर आपको ब्रांड के कुछ अन्य मॉडलों की याद आ जाएगी. इनमें गोल ऐसी वेंट, एक अलग रंग में ट्रिम पट्टी और वर्डमार्क शामिल हैं. जो चीज हमें तुरंत दिखाई देती है वह है 10 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और स्कोडा का कहना है कि यह एक टचस्क्रीन है. टचस्क्रीन डिस्प्ले के नीचे स्कोडा ग्रिल से मेल खाने वाली एक कैरेक्टर लाइन है. यह डिस्प्ले को चलाते समय हैंड-रेस्ट का भी काम करती है.
More Related News