स्कोडा रैपिड बनी 2021 की पहली तिमाही में कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार
NDTV India
दमदार और किफायती TSI इंजन के साथ रैपिड इस सेगमेंट में और भी पसंद की जा रही है और मुकाबले की डीज़ल सेडान की तुलना में बेहतर विकल्प भी बन गई है.
2021 की पहली तिमाही में स्कोडा रैपिड कंपनी की भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनी है. हमने आपको पहले भी यह जानकारी दी थी कि स्कोडा ने 2021 के पहले तीन महीनों में 3,200 वाहन बेच लिए हैं जो पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में 14 प्रतिशत ज़्यादा है. स्कोडा ऑटो इंडिया ने कार एंड बाइक को बताया कि भारत में कंपनी की सफलता के पीछे रैपिड का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. अब दमदार और किफायती टीएसआई इंजन के साथ रैपिड इस सेगमेंट में और भी पसंद की जा रही है और मुकाबले की डीज़ल सेडान की तुलना में बेहतर विकल्प भी बन गई है.More Related News