स्कोडा रैपिड का उत्पादन भारत में रुका, स्लाविया लेगी सेडान की जगह
NDTV India
स्कोडा रैपिड का आखिरी बैच मैट इफेक्ट के साथ तैयार किया गया था जिसे हाल ही में कंपनी ने त्योहारी मौसम के लिए पेश किया है.
एक दशक के लंबे समय के बाद, स्कोडा ऑटो इंडिया ने आखिरकार देश में रैपिड कॉम्पैक्ट सेडान को बनाना बंद कर दिया है. स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक - बिक्री और मार्केटिंग ज़ैक हॉलिस ने ट्विटर पर एक सवाल का जवाब देते हुए इस बात की पुष्टि की. हॉलिस ने खुलासा किया कि रैपिड सेडान का आखिरी बैच हाल ही में मैट वेरिएंट के रुप में बनाया गया. कंपनी ने अपने जीवनकाल में सेडान की 100,000 से अधिक इकाइयों की बिक्री की, जबकि इस वर्ष सेगमेंट में कार ने 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी दर्ज की. अब स्कोडा जल्द ही रैपिड की जगह स्लाविया कॉम्पैक्ट सेडान लॉन्च करने के लिए तैयार है.
More Related News