स्कोडा ने 4,604 कारों की बिक्री के साथ महीने-दर-महीने 11% की गिरावट दर्ज की, साल-दर-साल हुई 6% की बढ़ोतरी
NDTV India
मई 2022 में, स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में 4,604 इकाइयाँ बेचीं, अप्रैल 2022 में बेचे गए 5,152 वाहनों की तुलना में, कंपनी ने महीने-दर-महीने में 11 प्रतिशत की गिरावट देखी, हालाँकि, मई 2021 के मुकाबले, स्कोडा ने 6 गुना साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की.
स्कोडा ऑटो इंडिया ने मई 2022 की मासिक बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं, इस दौरान कंपनी ने 4,604 यूनिट्स की बिक्री की. अप्रैल 2022 में एक महीने पहले बेचे गए 5,152 वाहनों की तुलना में, चेक कार निर्माता ने महीने-दर-महीने लगभग 11 प्रतिशत की गिरावट देखी. इसी समय, मई 2021 में, स्कोडा ने भारत में 716 कारें बेचीं, जिसके मुकाबले कंपनी ने साल-दर-साल 543 प्रतिशत की छह गुना वृद्धि देखी. हालांकि, हमें इस तथ्य पर विचार करना होगा कि पिछले साल मई में, स्कोडा के पास कुशक या स्लाविया नहीं थीं, जो इसके वर्तमान बेस्ट-सेलर हैं, जिस वजह से इसकी बिक्री पर असर रहा है.