स्कोडा ने भारत से निर्यात के लिए बाएं हाथ ड्राइव वाली कुशाक का उत्पादन शुरू किया
NDTV India
'मेड इन इंडिया' स्कोडा कुशाक को जल्द ही वैश्विक बाजारों में निर्यात किया जाएगा. फोक्सवैगन टाइगुन के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में वितरित होने वाली SAVWIPL की दूसरी कार है.
स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) ने वैश्विक बाजारों के लिए महाराष्ट्र में अपने औरंगाबाद प्लांट से स्कोडा कुशाक LHD (बाएं हाथ ड्राइव) का उत्पादन और निर्यात करने की अपनी योजना की घोषणा की. 'मेड इन इंडिया' स्कोडा कुशाक LHD को जल्द ही वैश्विक बाजारों में निर्यात किया जाएगा. फोक्सवैगन टाइगुन को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात करने के बाद, स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की यह दूसरी कार है. भारत में स्कोडा कुशाक दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें एक 1.0TSI और एक 1.5TSI इंजन शामिल हैं, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ आते हैं.