
स्कोडा ने बंद की रैपिड सेडान के राइडर प्लस वेरिएंट की बिक्री, जानें क्या है कीमत
NDTV India
स्कोडा इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, ज़ैक हॉलिस ने ट्विटर पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए इस खबर की पुष्टि की है. जानें किन फीचर्स से लैस है सेडान?
स्कोडा इंडिया ने जुलाई 2020 में रैपिड सेडान का राइडर प्लस वेरिएंट भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इस वेरिएंट की बिक्री देश में बंद कर दी है. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, ज़ैक हॉलिस ने ट्विटर पर पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए इस खबर की पुष्टि की है. हॉलिस ने कहा कि डीलर्स के पास अब इस कार का सीमित स्टॉक बचा है. पिछले साल यह वेरिएंट रु 8.19 लाख शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था जिसके नीचे की जगह एंट्री-लेवल राइडर वेरिएंट घेरता है जिसकी मौजूदा एक्सशोरूम कीमत रु 7.79 लाख है. यह वेरिएंट बजट में टर्बो पेट्रोल सेडान खरीदने वालों के लिए पेश किया गया था जिसमें फीचर्स भी पर्याप्त मात्रा में दिए गए थे. Yes the Rapid Rider plus campaign model is no longer I production. We now have just limited stocks available in the network ये भी पढ़ें : स्कोडा कुशक को मिली 10,000 से ज़्यादा बुकिंग, जानें क्यों पसंद की जा रही SUV