स्कोडा ने नई वैश्विक रणनीति की घोषणा की, 2030 तक आएंगे 3 नए इलेक्ट्रिक वाहन
NDTV India
स्कोडा ऑटो का लक्ष्य 2030 तक यूरोप में पांच सबसे अधिक बिकने वाले ब्रांडों में से एक बनना है, और कंपनी की योजना भारत, रूस और उत्तरी अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में सबसे बड़ा यूरोपीय ब्रांड बनने की है.
स्कोडा ऑटो इंडिया ने अगले दशक के लिए एक नई रणनीति की घोषणा की है. स्कोडा 'रणनीति 2030' मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीयकरण, विद्युतीकरण और डिजिटलीकरण पर ध्यान देगी. चेक कार निर्माता का लक्ष्य 2030 तक यूरोप में पांच सबसे ज़्यादा बिकने वाले ब्रांडों में से एक बनना है, और कंपनी भारत, रूस और उत्तरी अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में नंबर 1 यूरोपीय ब्रांड बनना चाहती है, जिसमें सालाना 15 लाख यूनिट की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है. स्कोडा ऑटो की योजना अपने घरेलू बाजार - चेक गणराज्य को इलेक्ट्रोमोबिलिटी हब बनाने की है ताकि नौकरियों की सुरक्षा की जा सके और रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकें.More Related News