![स्कोडा ने दुनिया के सामने पेश की बिल्कुल नई कुशक SUV, भारत में हटाया पर्दा](https://c.ndtvimg.com/2021-03/n4u1cnog_skoda-kushaq_625x300_18_March_21.jpg)
स्कोडा ने दुनिया के सामने पेश की बिल्कुल नई कुशक SUV, भारत में हटाया पर्दा
NDTV India
नई SUV का केबिन मिनिमलिस्ट डिज़ाइन वाला है जो दो रंगों, एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम के साथ आया है और कार की अगली सीट्स वेंटिलेटेड हैं. पढ़ें पूरी खबर...
स्कोडा ऑटो इंडिया ने बिल्कुल नई कुशक SUV से भारत में पर्दा हटा लिया है. कंपनी के नए MQB-AO-IN प्लैटफॉर्म पर आधारित स्कोडा कुशक SUV स्कोडा और फोक्सवैगन द्वारा लॉन्च की जाने वाले 4 नए मॉडल्स में पहली कार है जो इंडिया 2.0 प्रोडक्ट कैम्पेन का हिस्सा है. स्कोडा कुशक को भारत में डिज़ाइन और डेवेलप किया गया है और यहीं से इसे विदेशी बाज़ारों में भेजा जाएगा. कंपनी ने भारतीय सड़कों के हिसाब से कार को तैयार किया है जो चलाने में काफी मज़ेदार बताई जा रही है. कुशक के साथ बड़े आकार का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है और स्टाइलिश दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील इसे मॉडर्न लुक देता है जैसा कि 2021 स्कोडा सुपर्ब में देखा गया है.More Related News