स्कोडा ने कुशाक के दो नए वेरिएंट्स किये लॉन्च, कीमतें ₹ 9.99 लाख से शुरू
NDTV India
कुशक में एक नया एम्बिशन क्लासिक वैरिएंट और एक नया एंट्री-लेवल एक्टिव पीस वैरिएंट शामिल किया गया है.
नए कुशाक मोंटे कार्लो के लॉन्च से पहले, स्कोडा ने कुशाक लाइन-अप में दो नए वेरिएंट पेश किए हैं. दो नए वेरिएंट में पहला नया एम्बिशन क्लासिक वेरिएंट है जो स्टैंडर्ड एम्बिशन ट्रिम के नीचे आता है. मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ 1.0 टीएसआई इंजन के साथ उपलब्ध, यह एम्बिशन से ₹30,000 से ₹50,000 कम के बीच स्थित है और इसमें कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अंतर हैं. डीलरों के अनुसार दूसरे नए संस्करण को कुशाक एक्टिव पीस कहा जाता है और यह नियमित कुशाक एक्टिव ट्रिम के नीचे स्थित है.
More Related News