![स्कोडा कुशक 1.5 लीटर टीएसआई की डिलीवरी शुरू की गई](https://c.ndtvimg.com/2021-08/93v0nm8s_skoda-kushaq-15-tsi-_625x300_13_August_21.jpg)
स्कोडा कुशक 1.5 लीटर टीएसआई की डिलीवरी शुरू की गई
NDTV India
स्कोडा कुशक 1.5 टीएसआई कार का ज़्यादा ताकतवर मॉडल है और इसकी टेस्ट ड्राइव अब डीलरशिप पर उपलब्ध होगी.
स्कोडा ऑटो इंडिया ने 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ नई कुशक की डिलीवरी शुरू कर दी है. नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को इस साल जून में 1.0-लीटर और 1.5-लीटर TSI इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया था. जहां 1.0 टीएसआई मॉडल की डिलीवरी लॉन्च के तुरंत बाद शुरू हो गई थी, कुशक 1.5 टीएसआई की डिलीवरी अब शुरु हो रही है. अब अधिक शक्तिशाली मॉडल देश भर में स्कोडा डीलरशिप पर टेस्ट ड्राइव के लिए भी उपलब्ध होगा. स्कोडा कुशक 1.5 टीएसआई रेंज ₹ 15.80 लाख से शुरू होती है, जो ₹ 17.60 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.More Related News